लखनऊ में पीजीआई इलाके के किसान पथ पर अचानक एक डीसीएम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डीसीएम के आगे का केबिन जलकर राख हो चुका था। पुलिस को डीसीएम से शराब की बोतले मिली हैं।डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने डीसीएम के अंदर बॉक्स से अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की हैं। पुलिस टीम डीसीएम चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने जानकारी दी है कि डीसीएम में लदी शराब लखनऊ से बिहार की ओर जा रही है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।