
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना फलावदा क्षेत्र के गांव पिलौना में शराब ठेके के सेल्समैन का शव लटका मिला है, जिससे सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। फर्रुखाबाद के गांव भटपुरा निवासी उमेश चंद उम्र 42 वर्ष फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना में देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन था। रविवार को उसका शव ठेके के मेन गेट पर लटका मिला। शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। वहीं परिजनों को मामले की जानकारी भी दे दी गई है।