
सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपमिश्रित/अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है एवम् अपमिश्रितध्अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवम् बिक्री के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में 17/18 फरवरी को स्वाटध्सर्विलांस व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों व एक बाल अपचारी को ग्राम शाहपुर से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 200-200 लीटर के 03 ड्रम में कुल 600 लीटर स्प्रिट (जिससे लगभग दो हजार चार सौ लीटर अपमिश्रित शराब तैयार की जा सकती है) 308 लीटर तैयार शराब, 2500-2500 स्टिकर व ढक्कन, बार कोड लगी खाली शीशी, 05 अदद मोबाइल, एक अदद मोटर साइकिल व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। .
चेकिंग अभियान के दौरान 05 अभियुक्तों रजनेश पुत्र शत्रुहन नि0 ब्रजनगर थाना हरगांव, अक्षय पुत्र श्रीपाल नि0 कुसयारी थाना हरगांव, हरेन्द्र पुत्र शत्रुहन निवासी सोहेतरा थाना खैराबाद, विनीत पुत्र संतोष कुमार निवासी केसरवा नया थाना हरगांव एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर से स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, बार कोड आदि लाते हैं और मिलकर माल तैयार करते है उसके बाद गत्ते में अपने वाहन से ले जाकर सप्लाई कर देते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
750 लीटर अवैध शराब,02 भट्ठी सहित 33 अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 750 लीटर अवैध शराब, 02 भट्ठी सहित 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके तहत थाना सकरन पुलिस ने 260 ली0 अवैध शराब सहित 13 अभियुक्त, थाना संदना पुलिस ने 140 ली0 अवैध शराब सहित 07 अभियुक्त, थाना सदरपुर पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त, थाना मछरेहटा पुलिस ने 60 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त, थाना नैमिषारण्य पुलिस ने 40 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त, थाना इ0सु0पुर पुलिस ने 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 30 ली0 अवैध शराब सहित 01अभियुक्त, थाना पिसावां पुलिस ने 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त, थाना खैराबाद पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त, थाना मानपुर पुलिस ने 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त,थाना हरगांव पुलिस ने 40 ली0 अवैध शराब, 01 भट्ठी सहित 02 अभियुक्त, थाना महमूदाबाद पुलिस ने 40 ली0 अवैध शराब, 1 भट्ठी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।