हैदराबाद। काफी प्रतीक्षा के बाद और तनाव के बीच महागठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली सूची देर रात जारी कर दी। इस सूची को महासचिव और कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के प्रभारी मुकुल वासनिक ने नई दिल्ली में जारी की।
जारी सूची के अनुसार
सिरपुर से डॉ हरी बाबू, चिन्नू से डॉक्टर वेंकटेश, मंचिर्याल से प्रेम सागर राव, आसिफाबाद से अकरम सक्कू बाई, आदिलाबाद से जी सुजाता, निर्मल से महेश्वर रेड्डी, मुधोल से रामा राव पटेल का नाम है। वहीं ललिता बोधन से बी सुदर्शन रेड्डी, जुक्कल से सौदागर गंगाराम, बांसवाड़ा से बाल राजू, कामारेडी से शब्बीर अली, जगती आल से जीवन रेड्डी, रामागुंडम से एमएम राज ठाकुर, मंतिनि श्रीधर बाबू करीमनगर नगर पश्चिम से पूनम प्रभाकर, चंपादंडी से डॉक्टर मेडिपल्ली सत्यम और मान कुंडोरी आरके पल्ली मोहन को टिकट दिया गया।
इस सूची में जगह पाने वालों में आंदोल से दामोदर राजा नरसिम्हा जो पूर्व उपमुख्यमंत्री थे पूर्व मंत्री गीता रेड्डी जहीराबाद से सुनीता लक्ष्मा रेड्डी और संगारेड्डी जयप्रकाश रेडी उर्फ जग्गा रेडी का नाम शामिल है। और वहीं संभावना है कि 19 से 20 नामों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि यहां की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 07 दिसम्बर को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।