
नजीबाबाद ।भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भागूवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 106 वां एपिसोड सुना तथा प्रधानमंत्री द्वारा लोकल फोर वोकल तथा हस्तशिल्पों द्वारा उनकी कलाकृतियों को क्रय करने की अपील की सराहना की गई। बूथ नंबर 1 रामपुरचाट्ठा में शक्ति केंद्र संयोजक रामलाल सैनी, बूथ नंबर दो पर राजेंद्र सिंह, बूथ नंबर तीन पर राजगढ़ में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल,110 राजारामपुर तुलसी भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,92 पर अनुज चौधरी,93 पर सचिन अग्रवाल, 99 हुकूमतपुर केशो,नवबहार सिंह, 96 नारायणपुर रतन पर संजीव राठी एवं रेशम सिंह, 107 राहतपुर पर कपिल राजपूत, नरपाल सिंह, केशव पाल, मयंक चौहान, 148 साहनपुर पर अशोक राजपूत, ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना मोहल्ला जाब्तागंज नजीबाबाद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मोनिका रुस्तम यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना, बूथ नंबर 229 पर सुनीता गुप्ता, बूथ नंबर दो सौ पर रणवीर सिंह निराला एवं जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा गायत्री निराला, ग्राम लालपुर मान में अरविंद विश्वकर्मा, जलालाबाद में दीपक वाल्मीकि, जयपुर में नरवीर सिंह पाल, कौड़िया में महावीर सिंह ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया तथा आह्वान किया कि वे सभी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर कार्य करें ताकि नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बनाने में हम सब का सहयोग हो सके। उन्होंने सब से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने का आह्वान किया।