LIVE : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, हाई स्कूल में यश तो इंटरमीडिएट में महक ने किया टॉप…डिजीलॉकर पोर्टल से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

 

प्रयागराजः माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP BOARD) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज (25 अप्रैल) को दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा. परीक्षा परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय से की जाएगी. स्टूडेंट्स परीक्षा का परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in व www.upmspresults.nic.in पर देख सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं विद्यालयों को भेजेगा. इस बार विद्यार्थी परीक्षा का परिणाम और अपने मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को DigiLocker में पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन करना होगा.

इंटरमीडिएट में महक जायसवाल ने किया टॉप

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार हाईस्कूल में 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं, बारहवीं का परीक्षा परिणामा 81.15 फीसदी है. हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. हाई स्कूल में दूसरे स्थान पर शमशेर सिंह, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता ने तीसरे स्थान प्राप्त किया है. वहीं, इंटरमीडिएट में महक जायसवाल ने 97.20 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. महक बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलाई की स्टूडेंट है.

पहली बार सजाया गया यूपी बोर्ड का मुख्यालय

परीक्षा परिणाम वाले दिन यूपी बोर्ड मुख्यालय को पहली बार सजाया गया है. रिजल्ट की घोषणा के लिए बोर्ड के फैसलों और नीतियों को डिस्प्ले किया गया है. अब से थोड़ी देर में घोषित होगा रिजल्ट. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव और सचिव भगवती सिंह जारी करेंगे परीक्षा परिणाम. परीक्षा परिणाम की लाइव घोषणा की जाएगी. रिजल्ट से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने X पर कई पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में लिखा है कि जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी में हैं, UPMSP ने 13 दिन में परीक्षा और सिर्फ 15 दिन में मूल्यांकन पूरा कर आज कर रहा है परिणाम घोषित! यह है शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की नेतृत्व क्षमता.

परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।

आज का परिणाम आपकी लगन का प्रतिबिंब है।

हार या जीत से आगे बढ़कर—यह दिन है आत्मविश्लेषण, गर्व और भविष्य के लिए तैयार होने का।

सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं!

एक पोस्ट में लिखा है ‘हर उत्तर पुस्तिका में छुपे थे सपने। हर छात्र की मेहनत आज रंग लाने वाली है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही पलों में होगा घोषित। आइए साथ मिलकर बनाएं इस क्षण को यादगार’।

डिजीलॉकर पोर्टल से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम को DigiLocker परिणाम पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. लिंक

1. अपने मोबाइल / कंप्यूटर ब्राउजर में DigiLocker का आधिकारिक परिणाम पोर्टल खोलें https://results.digilocker.gov.in/
2. वेबसाइट खुलने पर पृष्ठ पर दिख रहे Board Results’ सेक्शन में जाएं.

3. सूची में से Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education (UP Board) का चयन करें.

4. उसके बाद परीक्षा वर्ष (2025), कक्षा (10वीं या 12वीं) के सेक्शन में जाएं.

5. उसके बाद रोल नंबर, कक्षा (10वीं या 12 वीं), और जन्मतिथि आदि भरने के लिए कहा जाएगा.

6. (A) आवश्यक विवरण भरें (हाईस्कूल)

रोल नंबर / अनुक्रमांक

कक्षाः हाईस्कूल (10वीं)

जन्म तिथि (DD/MM/YYYY)

(B) आवश्यक विवरण भरें (इंरमीडिएट)

रोल नंबर / अनुक्रमांक

कक्षाः इंरमीडिएट (12वीं)

माता का नाम (Mother’s Name)

7.मैंने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं और उनसे सहमत हूं. वाले चेक बॉक्स को क्लिक करें.

8. Submit बटन पर क्लिक करें.

9. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.

10. आप अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें.

नोट: यदि आपने DigiLocker में पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करके लॉग इन करें. आप अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी देखने के लिए DigiLocker में लॉग इन करें और Search Document एवं Issued Documents सेक्शन में जाए. आपका मार्कशीट Issued documents सेक्शन में उपलब्ध होगा.

रिजल्ट कैसे देखें.

रिजल्ट कैसे देखें. (UP Board)

9:28 AM, 25 Apr 2025 (IST)

पिछले 4 सालों में कब-कब जारी हुए नतीजे?

वर्ष तिथि
2024 20 अप्रैल
2023 25 अप्रैल
2022 18 जून
2021 31 जुलाई

52 लाख विद्यार्थियों का आएगा परिणाम

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद ने बताया कि UP BOARD की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक चला है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल लगभग 54 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था और 52 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. सचिव भगवती प्रसाद ने बताया कि यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में कुल 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चला है. हाईस्कूल में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने और इंटरमीडिएट में 27 लाख पांच हजार 17 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था. इनमें से 3 लाख दो हजार 508 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 16322248 और इंटर में 13371607 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. दो कक्षाओं के 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है. हाईस्कूल की कॉपियों के सापेक्ष कुल 84122 परीक्षक और 8472 उप परीक्षक लगाए गए थे. इंटरमीडिएट में 50601 परीक्षक और 5471 उप परीक्षक लगाए गए थे. 148667 परीक्षकाें को लगभग 2 करोड़ 97 लाख कापियों का मूल्यांकन करना था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन