गाजियाबाद, । साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार को पिछले माह आईएमई लॉ कॉलेज के छात्र पंकज की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में पंकज की प्रेमिका, उसके पिता व मां को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और पुलिस ने उनको जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि 19 अक्टूबर को एलएलबी के छात्र पंकज की गिरधर एंक्लेव में हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उसके शव को मकान के बेसमेंट में नीचे गड्ढे में दबा दिया था और ऊपर से उस पर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया था। पुलिस ने गड्ढा खोदकर पंकज की लाश बरामद की थी।
एसपी सिटी ने बताया कि मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को इसके खुलासे के लिए लगाया गया था। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल फोन की लोकेशन आदि की जांच पड़ताल की और हत्यारों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से पास से मकान मालिक मुन्ना कुमार उसकी पुत्री अंकिता व पत्नी सुलेखा देवी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह बिहार जाने की फिराक में थे।
उन्होंने बताया कि पंकज ट्यूशन पढ़ाने का काम भी करता था। अंकिता पंकज से ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इसी दौरान पंकज ने अंकिता को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। जिसकी जानकारी मुन्ना व उसके परिजनों को लगी तो वह बौखला उठे। उन्होंने अंकिता को विश्वास में लिया और पंकज की हत्या का प्लान बनाया। उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर को अंकिता ने पंकज को यह कहकर बुला लिया कि घर पर कोई नहीं है।
पंकज सुबह 10 बजे अंकिता के घर पर पहुंच गया और कमरे में चला गया कमरे में जाते ही अंकिता ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बाथरूम में छुपे सुलेखा देवी मुन्ना देवी ने निकलकर पंकज की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके श्व को बेसमेंट में बने गड्ढे में दबा दिया और ऊपर से प्लास्टर कर दिया। बाद में पुलिस ने पंकज का लाश बरामद की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।