एलएलबी के छात्र को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

दो गुटों के विवाद में हुई घटना

अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत गंभीर

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के दो गुटों का विवाद कॉलेज से बाहर सड़क पर देखने को मिला। जहां छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद के बाद एलएलबी के छात्र को घेराबंदी कर गोली मार दी गई। हमलावर एक ब्लैक सफारी और तीन बाइकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत गंभीर बनी हुयी है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से आईआईएमटी में त्यागी और यादव गुटों के छात्रों में आपसी विवाद चल रहा था। गुरुवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले एलएलबी के छात्र सचिन यादव जब कॉलेज से घर लौट रहा था, तभी अब्दुल्लापुर गांव के पास हमलावरों ने छात्र सचिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने छात्र सचिन की घेराबंदी कर उसके सिर से सटाकर गोली मारी है। गोली मारकर हमलावर फरार हो गए लेकिन, उनका तमंचा घटनास्थल पर ही रह गया। भावनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय नागरिकों की मदद से घेराबंदी कर तीन हमलावरों को दबोच लिया।
एसपी केशव कुमार का कहना है, छात्रों का आपसी विवाद है, जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र पर हमला किया है। दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार बाइकें बरामद की गई है। जल्द ही बचे हुए हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें