शाहजहांपुर में कोलाघाट पुल का लोड टेस्टिंग कार्य शुरू 

शाहजहांपुर में जलालाबाद मिर्जापुर मार्ग पर स्थित रामगंगा व बहगुल नदी पर बने कोलाघाट पुल का लोड टेस्ट कराने के लिए एस काम विल्ड काम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की छ सदस्यों की टीम ने कोलाघाट पर पहुंचकर पिलर संख्या एक पर अपना काम शुरू कर दिया है । शनिवार से कोलाघाट पुल से आवागमन को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा।

मिर्जापुर के कोलाघाट पर रामगंगा तथा बहगुल नदी पर बने पक्के पुल का एक पिलर 29 नंबर 2021 में जमीन में पूरी तरह से धस जाने से पुल के दो स्पेन गिर गये थे जिससे मिर्जापुर, कलान का जलालाबाद व जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया था। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत होने के बाद भी केन्द्रीय सड़क अनुसंधान द्वारा पुल को आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं माना गया।

बाद में मिर्जापुर कलान के लोगों द्वारा जब धरना प्रदर्शन किया गया तब दोपहिया वाहनों के लिए पुल से आवागमन खोल दिया गया था मगर चार पहिया वाहन स्वामियों को फर्रुखाबाद के अम्रतपुर राजेपुर होते हुए 65 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर ही जलालाबाद या जिला मुख्यालय पहुंच पाते थे।पुल से चार पहिया वाहनों के आवागमन को शुरू कराये जाने के लिए जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर के नेतृत्व में पुल के पास ही धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की गई थी इधर सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर कोला घाट पुल के मामले को मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर अवगत कराया था।

 आन्दोलन कारियों ने पुल की लोड टेस्टिंग का अश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी। बाद में 13 अगस्त को बीएचयू आई आई टी के ब्रिज एक्सपर्ट डॉ अंजनी कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने कोलापुल पर पहुंचकर जांच की थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुल की लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आज शुक्रवार को एस काम विल्ड काम प्राइवेट लिमिटेड के ब्रिज एक्सपर्ट इंजीनियर अश्विनी कुमार के ने अपनी छ सदस्यों की टीम के साथ कोलाघाट पहुंचकर पिलर संख्या एक से ग्राइटिंग कर उसके अंदर प्रेशर के माध्यम से आयल डालने का कार्य शुरू किया उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम दो दिन बाद यहां पहुंच जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें