-पट्टीदारों से मारपीट में घायल हो गई महिला
-दो घंटे इंतजार के बाद भी नही पहुंची एम्बुलेंस
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता उस समय उजागर हो गई जब एक पुत्र अपनी घायल मां को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज किया।उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा पाण्डेय निवासी 11 वर्षीय दुर्गेश पुत्र नेबुलाल ने बताया कि शुक्रवार को करीब 1 बजे पिता के साथ पट्टीदार ओमप्रकाश के साथ झगड़ा हो गया। पट्टीदारों के हमले में मांग 38 वर्षीय सोना घायल हो गई।
दुर्गेश ने बताया कि ओमप्रकाश, सरोज पत्नी ओमप्रकाश, खुश्बू पुत्री ओमप्रकाश के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होता है। शुक्रवार को भी पापा के साथ गाली गलौज हुआ।
जिसमें सरोज और खुशबु ने मिलकर मारा जिससे मांग का सिर फट गया। सोना की उनके पट्टीदारों से करीब 1 बजे लड़ाई हुई थी। जिसके बाद दुर्गेश ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर मदद मांगा। लेकिन उधर से एम्बुलेंस खाली न होने की बात कही गई। परन्तु दुर्गेश ने कुछ देर इंतजार किया। लेकिन जब कोई आशा न दिखी तो अपने ठेले से ही माँ को लेकर करीब 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पहुंचा।
जहां उसका उपचार किया गया। थानाध्यक्ष उरुवा दिनेश कुमार ने बताया कि मारपीट होने की सुचना मिली है। पट्टीदारों के बीच जमीन का पुराना विवाद है। मामले की छानबीन की जा रही है। मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।