प्रतापगढ़ की घटना के विरोध में धौरहरा तहसील में कार्यालयों में लटके रहे ताले

धौरहरा खीरी। 
प्रतापगढ़ जिले की तहसील लालगंज में कलेक्ट्रेट कर्मी सुनील शर्मा की एसडीएम ने हत्या कर दी। इस कृत्य को देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर सोमवार को तहसील के कर्मचारियों ने तहसील धौरहरा में तालाबंदी कर हड़ताल कर दी। जिससे तहसील के सभी पटलों का काम प्रभावित हुआ।

बीते दिनों प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज में तैनात वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार शर्मा की एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव द्वारा पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया उसके बाद जिला अस्पताल में छाती व गला दबाकर हत्या कर दी गई । जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर व मुख्य चिकित्साधिकारी की भी सहभागिता है। मामले में थाना लालगंज में सम्बन्धित धाराओं में एसडीएम सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेशीय मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने ज्ञापन भेजकर मांग की है कि आरोपी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव को गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। मृतक सुनील कुमार शर्मा के आश्रितों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मांगे पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों के तहसील में तालाबंदी कर आंदोलन में चले जाने पर तहसील के सभी पटलों का काम प्रभावित हो गया । जबकि तहसीलदार व एसडीएम ने अपने चैम्बरों में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक