लोहाघाट : लापता युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

लोहाघाट। पाटी में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त मोहित पचौली ग्राम बिहारी के रूप में हुई है। मोहित 24 सितंबर से एकाएक लापता हो गया था। उसकी काफी ढूंढ खोज की गई, लेकिन सब तरफ से निराश होने पर परिजनों ने 28 सितंबर को पाटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।

शनिवार को पाटी के रामलीला मैदान व वन विभाग के मध्य अवैध रूप से बने टिन शैड में उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देवेंद्र पिंचा मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पहले से ही आक्रोशित लोगों को शीघ्र हत्यारों को पकड़ने का भरोसा दिलाया। 28 वर्षीय मोहित की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए लोहाघाट भेज दिया, जहां उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. जुनैद कमर ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने इस संबंध में तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष बची सिंह बिष्ट ने शीघ्र ही हत्यारों का खुलासा करने का दावा किया। उधर लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की हो रही जानलेवा घटनाओं के आरोपियों को शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट