लोकसभा 2024 : अमेठी रायबरेली से कौन संभालेगा सोनिया की विरासत

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भर दिया है. बता दे कि सोनिया गांधी, गांधी-नेहरू परिवार से दूसरी ऐसी सदस्य होंगी जो संसद के उच्च सदन जा रही हैं. जिसके बाद ये साफ हो गया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी जिसके बाद उनकी रायबरेली सीट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पहले तो माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी इस सीट पर चुनाव लड़ सकती है. लेकिन अब सूत्रों से मिल रहे जानकारी के मुताबिक उन्होने चुनाव लड़ने से मना दिया है. इसके साथ ही अमेठी को लेकर भी अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. इन दोनों सीटों से गांधी परिवार चुनाव लड़ता रहा है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या गांधी परिवार ने यूपी से चुनावी रिश्ता खत्म कर लिया हैयहां से हमेशा इसी परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार का कोई सदस्य यूपी से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोनिया गांधी राज्यसभा जा रही हैं, राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर संशय है क्योंकि वो वायनाड से चुनाव लड़ेंगे, वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि गांधी परिवार की गढ़ रही अमेठी और रायबरेली सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. खासकर रायबरेली में, बता दे की 2019 में यही इकलौती सीट थी जिस पर कांग्रेस को जीत मिली थी. जानकारों का कहना है की अगर रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार से कोई नहीं आता है तो उत्तर भारत में कांग्रेस राम भरोसे रहेगी क्योंकि वैसे भी यूपी में रायबरेली पर ही कांग्रेस का कब्जा था. रायबरेली सीट 66 साल कांग्रेस के पास रही है. 56 साल यहां से गांधी-नेहरू परिवार का सदस्य ही सांसद चुना गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें