उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सम्पन्न हुये मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,(अमेठी), संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली)और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह(लखनऊ), पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा), उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) और स्मृति इरानी( अमेठी) समेत 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीम में बंद हो गया। राज्य के 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर 57़ 33 फीसदी मतदान हुआ। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला । उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतार होने की वजह से मतदान छह बजे के बाद भी जारी था। इससे कुछ स्थानों पर प्रतिशत में कुछ अन्तर हो सकता है।
इस बीच एक बड़ी खबर ने लोगो के रौंगटे खड़े कर दिए। बताते चले मिली जानकारी के मुताबिक जहा एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल सवाल उठाते रहे हैं। वाही दूसरी तरफ बिहारमें लोकसभा चुनाव के बीच एक होटल से ईवीएम बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां पांचवें चरण के तहत 6 मई को मतदान हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के एक होटल से कई ईवीएम और वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें बरामद हुई हैं। यह नज़ारा देखने के बाद अधिकारियो के हाथ-पांव फूल गए । वही इस मामले ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष का कहना है, ‘सेक्टर अधिकारी को कुछ रिजर्व मशीनें दी गई थीं, जिससे मतदान के दौरान खराब होने वाली किसी मशीन से इसे बदला जा सके। ईवीएम बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपैट मशीनें थीं।’
Bihar:EVMs&VVPAT were found from a hotel in Muzaffarpur yesterday. Alok Ranjan Ghosh, DM says,"Sector officer was given some reserved machines so that it could be replaced with faulty ones. After replacing EVMs he was left with 2 balloting unit,1 control unit&2 VVPAT in his car." pic.twitter.com/KjpoKbHpCa
— ANI (@ANI) May 7, 2019
डीएम ने दिया जांच का आदेश
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया, ‘सेक्टर अधिकारी को होटल में ईवीएम और वीवीपैट नहीं रखनी चाहिए थी। यह नियमों के खिलाफ है। चूंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ विभागीय जांच कराई जाएगी।’
बताते चले बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश को रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट दिए गए थे, जिसे उन्होंने होटल में रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 108 के पास होटल आनंद में ये ईवीएम रखे गए थे।
होटल में ईवीएम और वीवीपैट देखकर स्थानीय लोग चुनावी गड़बड़ी की आशंका जता रहे थे। आक्रोशित लोगों ने इस मसले को लेकर हंगामा भी किया। बवाल बढ़ने के बाद पुलिस और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सभी ईवीएम और वीवीपैट को जब्त कर लिया।