भाजपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, जानिए बड़ी बाते

 

आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के  के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. इस बीच बबते चले 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में ‘संकल्प पत्र’ जारी किया गया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकवाद के मूल पर वार करने की नीति मोदी ने अपनाई। इस कारण आज देश अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। दुनिया में संदेश गया है कि भारत की सीमाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। पांच साल में हम छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बने है। भ्रष्टाचार और काले धन को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने कदम उठाया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए बोले अमित शाह

संकल्प पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2014 में हमने देश के सामने 5 साल का विज़न रखा था, जिसपर देश की जनता ने विश्वास रखते हुए हमें बहुमत दिया था. पूर्ण बहुमत के बावजूद हमने NDA की सरकार बनाई और देश को आगे बढ़ाने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है, देश के इतिहास में ये पांच साल विकास के लिए जाने जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश में अस्थिरता को खत्म किया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 50 करोड़ लोगों को गरीबी के स्तर से ऊपर उठाया है, आज देश महाशक्ति बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं.

2014 में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था

शाह ने कहा, घर, शिक्षा, शौचालय जैसी बुनियादी चीजों को हर गरीब के पास पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया गया। 2014 में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था। पूर्ण बहुमत के बावजूद बीजेपी ने एनडीए की सरकार बनाई। मैं इतना कहना चाहता हूं 2014 से 2019 की यात्रा भारत की विकास यात्रा के स्वर्णिम पांच साल हैं। 2014 से 2019 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

देश के अधिकांश घरों में बिजली है। 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय हैं, 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है। आज देश दुनिया में एक महाशक्ति बनकर उभरा है। हर भारतीय को इस दिन का इंतजार था।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संकल्प पत्र में राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर और धारा 370 सहित कई बड़े वादे कर सकती है। इनके अलावा घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता को खत्म करने के लिए सभी कदम उठाना, गौ सुरक्षा और संरक्षण पर बल देना, शिक्षा के अधिकार के तहत 3 से 16 वर्ष आयु के छात्रों को शामिल करना, आदिवासी महिलाओं को खेल में प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप देना, मिलिट्री कोर्स 12वीं तक पढ़ाने पर विचार, महिलाओं की उपलब्धि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए राष्ट्रीय संग्राहलय बनाना, फिजिकल एजुकेशन पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था होगी।

संकल्प पत्र में किसानों पर जोर रहेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख होगा। संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी एक बार फिर देश को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मोदी सरकार काफी मुस्तैद है। बीजेपी की तरफ से अपना घोषणपत्र लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज तीन दिन पहले जारी किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा।

देखे ये विडियो 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें