सत्रहवें आम चुनाव की डुगडुगी बज गयी है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं। चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए 543 सदस्य चुने जाने के लिए चुनावों की अपनी तैयारी के तहत शनिवार को एक समीक्षा बैठक की थी। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। रविवार शाम को चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे. चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे. पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे. सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे.
Sunil Arora, Chief Election Commissioner: There will be approximately 10 lakh polling stations in this Lok Sabha Elections as compared to 9 lakh polling stations in 2014. pic.twitter.com/qvkX5WVHNv
— ANI (@ANI) March 10, 2019
23 मई को आएंगे नतीजे: चुनाव आयोग
11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान।
18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान
29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
6 मई को पांचवें चरण का मतदान
12 मई को छठे चरण का मतदान
19 मई को सातवें चरण का मतदान
23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे
देशभर में आज से आचार संहिता लागू: EC
तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को। पांचवा 6 मई को, छठा 12 मई को और सातवां 19 मई को।
11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव। 23 मई को वोटों की गिनती।
सभी उम्मीदवारों को सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी। सोशल मीडिया पर विज्ञापन की निगरानी होगी। सोशल मीडिया पोस्ट को आचार संहिता के तहत कवर किया जाएगा।
EVM की मूवमेंट पर GPS से नजर रखी जाएगी। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए ऐप।
वोटिंग से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं होगा।