बुआ-बबुआ की सभा में लगे चंद्रशेखर जिंदाबाद के नारे

उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद के संयुक्त गठबंधन की पहली चुनावी रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गठबंधन की रैली में भीड़ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।

मायावती ने साधा PM मोदी पर निशाना 

मायावती ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी नहीं की गयी तो उत्तर प्रदेश से भाजपा जा रही है और गठबंधन आ रहा है। महागठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलूर्रहमान के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सभा स्थल पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि चौकीदार की नाटकबाजी भाजपा को नहीं बचा पायेगी। छोटे-बड़े चौकीदार चाहे जितनी ताकत लगा लें भाजपा सरकार आने वाली नहीं है। भाजपा और आरएसएस की पूंजीवादी नीति के कारण उनको कामयाबी नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया सिर्फ कागजों में हुआ है।

देवबंद में लगे चंद्रशेखर आज़ाद ज़िंदाबाद के नारे

इस बीच देवबंद में गठबंधन की सभा में नौजवानों ने चंद्रशेखर आज़ाद ज़िंदाबाद के नारे लगाए. मंच से एसपी-बीएसपी ज़िंदाबाद के नारे लगते रहे, लेकिन मंच के ठीक सामने आज़ाद के फ़ोटो लहराते रहे. लोगों ने भीम आर्मी के समर्थन में नारे लगाए. सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी की टोपी पहन कर लोग पहुंचे थे. जब ये सब हो रहा था मायावती और अखिलेश यादव मंच पर नहीं पहुंचे थे. लेकिन उस वक्त आरएलडी चीफ अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी मंच पर थे. सहारनपुर के देवबंद से ही एसपी, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन ने चुनावी अभियान की शुरूआत की है.

बताते चले ऐऐसा पहली बार हुआ कि मायावती की सभा में लोगों ने चंद्रशेखर ज़िंदाबाद के नारे लगाए. उस चंद्रशेखर की फ़ोटो सभा में पहुंच गई, जिसे मायावती कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक का एजेंट कह चुकी हैं. बहन जी को चंद्रशेखर आज़ाद की शक्ल तक से नफ़रत है.

खास तौर से जब से आज़ाद की मुलाक़ात प्रियंका गांधी से हुई है. आपको बता दें कि जब वे पुलिस लाठी चार्ज के बाद अस्पताल में थे तब प्रियंका गांधी ने मेरठ जाकर उनसे भेंट की थी. इस मुलाक़ात के बाद मायावती ने अखिलेश यादव को अपने घर पर बुलाया था. प्रेस रिलीज़ जारी कर बीएसपी सुप्रीमो ने आज़ाद को दलित विरोधी बताया था. प्रियंका से मुलाक़ात के बाद से ही आज़ाद वाराणसी से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इसी चक्कर में वे वाराणसी भी पहुंच गए थे.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें