लोक सभा चुनाव : BSP ने जारी की पूर्व मंत्री समेत 5 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

लखनऊ   लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने मंगलवार को पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी।
पार्टी महासचिव ने बताया कि धौरहरा से असद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चंद्र देव राम यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी(सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए गठबंधन कर रही बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि इन प्रत्याशियों ने नाम घोषित होने से पूर्व ही अपना प्रचार अभियान कर दिया था। बता दें कि समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन में बसपा के खाते में 38 सीट हैं। इन पांच को मिलाकर बसपा ने अब तक 22 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक