लखनऊ । लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में प्रदेश में 16 जिलों की 14 लोक सभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गईं। इस बीच कई जगह मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की भी शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें चुनाव आयोग संज्ञान में ले रहा है।
जौनपुर के 74 केराकत तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 303 नरायनपुर में ईवीएम खराब हुई। इसके अलावा मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सटवा पोलिंग बूथ संख्या 210 पर अभी तक मतदान नही शुरू हो पाया है। मछलीशहर लोकसभा के कबूलपुर के बूथ संख्या 203 पर सुबह से ईवीएम खराब होने से मतदाता बगैर मतदान किये ही लौट रहे बूथ से घर लौट गए। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गनापुर में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण मतदान में देरी शुरु हुई। बदलापुर विधानसभा के बूथ संख्या 125, 127, 128 131 श्रीकृष्णनगर पर इवीएम न चलने से अभी तक मतदान नहीं शुरु हो सका है। बीबीपुर मतदान केन्द्र में ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सका है। बूथ क्रमांक एक बाल्हामऊ बूथ क्रमांक 80 सबेली की मशीन खराब होने की सूचना मिली है।
इसी तरह प्रयागराज बाघम्बरी मठ के तीन एवीएम मशीन खराब हुई। बूथ संख्या 365,367, 366 पर ईवीएम खराब होने से सुबह से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़े। ईवीएम खराब होने की जानकारी पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम में बदलने की प्रक्रिया शुरु कर दी। जनपद प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधानसभा के बूथ संख्या 16 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हो रहा है। अंबेडकरनगर के बूथ संख्या 84 और जनपद भदोही में बूथ संख्या 24 में ईवीएम खराब है। सुलतानपुर-बूथ संख्या 274 और 278 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुका हुआ है। पीठासीन अधिकारी व सहायक कर्मचारी ठीक करने में जुटे। मतदान न होने से मतदाताओ की लगी लंबी लाइन लगी हुई है।
लोकसभा मछलीशहर के पिण्डरा बिधान सभा के बड़ागांव ब्लॉक के करमपुर गांव स्थित बूथ संख्या 327 पर ईवीएम तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे मतदान केन्द्र में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम ठीक कराने में जुट गये।
सपा ने की आजमगढ़ में कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत
समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा के विभिन्न बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से मतदान सुचारू कराने की अपील की है। पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा की सगरी विधानसभा की बूथ संख्या 151 व 17, मुबारकपुर विधानसभा की बूथ संख्या 323, मेहनगर विधानसभा की बूथ संख्या 41, गोपालपुर विधानसभा की बूथ संख्या 7 तथा मछलीशहर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गनापुर में ईवीएम नहीं चलने से मतदान शुरू नहीं होने की शिकायत की है। पार्टी ने आजमगढ़ में मतदान प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकार पर पुलिस-प्रशासन का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड इशू करवाए गये हैं।