नई दिल्ली । लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में गुरुवार सुबह सात से नौ बजे के बीच दो घंटे में कहीं भारी तो कहीं धीमा मतदान दर्ज किया गया ।
यह है विवरण
असम की 5 सीटों पर 10 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर एक फीसदी मतदान
कर्नाटक की 14 सीटों पर 1.15 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र की 10 सीटों पर .85 फीसदी मतदान
मणिपुर की एक सीट पर 1.7 फीसदी मतदान
ओडिशा की पांच सीटों पर 2.15 फीसदी मतदान
तमिलनाडु की 38 सीटों पर .81 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चार फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर .55 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 7.75 फीसदी मतदान
उप्र की आठ सीटों पर पहले दो घंटे में करीब 11 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। प्रथम दो घंटे में 10.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक आठों संसदीय क्षेत्रों में
मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा-
नगीना – 12.82 प्रतिशत
अमरोहा – 10.72 प्रतिशत
बुलंदशहर – 11.40 प्रतिशत
अलीगढ – 07.60 प्रतिशत
हाथरस – 12.30 प्रतिशत
मथुरा – 8.82 प्रतिशत
आगरा – 11.36 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी – 11.05 प्रतिशत
प्रधानमंत्री ने किया युवा मतदाताओं का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार सुबह आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले देश के युवा मतदाताओं का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में नागरिकों से कहा, ‘ आप मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।’ उन्होंने खासतौर पर युवाओं का मतदान के लिए आह्वान किया।