एक तरफ जहां चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर तमाम दिग्गज नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, वहीं अब भी कई जगहों पर इसका जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. इसका ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देखने को मिला.
दरअसल बाराबंकी में कल यानी सोमवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले रेलवे टिकट जारी किए गए. टिकट पर मोदी सरकार की एक खास योजना का विज्ञापन भी था. गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसी किसी भी योजना का प्रचार आचार संहिता का उल्लंघन है.
एडीएम ने दिए जांच के आदेश
रेलवे स्टेशन पर आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही प्रशासन ने 4 रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह गलती से हुआ है और प्रिंटिंग मशीन में गलती से पुराना रोल लग गया. अधिकारियों के मुताबिक उनकी आचार संहिता का उल्लंघन करने की कोई मंशा नहीं थी.
वहीं बाराबंकी के एडीएम ने यह मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा, ’13 अप्रैल को, जब शिफ्ट बदली तो पुराना रोल ही गलती से फिर से इस्तेमाल किया गया. इस घटना के सामने आने के बाद 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.’ इसी के साथ एडीएम ने बताया कि मामले में जांच बैठा दी गई है.