आगामी लोग सभा तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 117 सीटों पर मतदान होना है. इस बीच मीरजापुर में सियासी समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजपार्टी के साथ गठबंधन कर लोकसभा का चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवार का नाम बदल दिया है। पहले मिर्जापुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने राजेन्द्र एस. विंद को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन, अब राम चरित्र निषाद को यहां से उतारा गया है।
बताते चले समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने लालीतेश पति त्रिपाठी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दरोगा बियार को चुनावी मैदान में उतार है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 36 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 22, 2019
यूपी की 10 सीटों पर अखिलेश बनाम पीएम मोदी की लड़ाई
तीसरे चरण में लोकसभा की 117 सीटों पर 1630 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी केरल के वायनाड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। समाजवादी पाटीर् के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और उनके कुनबे को सियासी इम्तिहान से गुजरना है।
उत्तर प्रदेश की जिन 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं, वहां गठबंधन के तहत नौ सीटों पर सपा मैदान में है जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस चरण में पूरी तरह से अखिलेश यादव बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है।