
प्रयागराज।
प्रयागराज . । भारतीय संसद के लोक सभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी की पौत्री कियाना जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपना संवेदना पत्र सांसद इलाहाबाद प्रो० जोशी को भेजा है। भारतीय संसद के लोक सभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी को अपने संबोधित पत्र में लिखा है “आपकी पौत्री किया जोशी के असमय निधन का हृदय विदारक समाचार सुनकर मैं व्यथित हूं। इतनी कम आयु में अपने प्रियजन को खोने का दुख आपके लिए कितना बड़ा है, यह मैं समझ सकता हूं। ऐसे कठिन समय में आपको धैर्य और हिम्मत से काम लेना होगा”। माननीय अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा “मैं आपकी पीड़ा कम तो नहीं कर सकता लेकिन दुख की घड़ी में मैं सदैव आपके साथ हूं। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा आपके एवं सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें”।
सांसद प्रो०जोशी ने माननीय अध्यक्ष ओम बिरला जी के द्वारा इस असीम दुःख के समय संबल प्रदान करने के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने दी।










