गोंडा ।थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत बस्ती अयोध्या लोलपुर हाइवे से गुजरने वाले वाहनो की सीसीटीवी कैमरे से होगी कडी चौकसी कानून व्यवस्था का होगा कडाई से पालन उक्त बात नवनियुक्त चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने चौकी पर पद भार ग्रहण करने केबाद चौकी क्षेत्र मे भ्रमण दौरान लोलपुर गांव मे उक्त बात कही।उन्होंने संभ्रात लोगों से मिलकर हालचाल की जानकारी ली। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी इंचार्ज रहे शिवलखन सिंह का मोती गंज थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी पर तबादला होने के बाद सरयूघाट चौकी पर नवनियुक्त चौकी इंचार्ज संजीव सिंह पद भार ग्रहण करने के बाद से लगातार चौकी क्षेत्र मे लोगों से मिलकर कानून व्यवस्था के बेहतर बनाने के लिए लोगों से बात कर रहे हैं।
वही कानून का कडाई से पालन करने का प्रेरित कर रहे हैं चौकी क्षेत्र की सीमा बस्ती जनपद से होकर लोलपुर हाइवे व अयोध्या धाम की तरफ जाने वाले सडक मार्ग पर कडी चौकसी के लिए करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए स्थानो का निरीक्षण सोमवार को किया चौकी इंचार्ज ने बताया कि ऐतिहासिक अयोध्या धाम के बगल का जिला होने के चलते इस चौकी का विशेष महत्व है चौकी अंतर्गत लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए हर संभव काम किया जा रहा है करीब दो दर्जन कैमरे बस्ती अयोध्या जाने वाले करीब पांच किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कटराशिवदयालगंज तिराहे को मिलाकर करीब दो दर्जन कैमरे लगाया जा रहा है स्थान को चिंहांकन कर लिया गया है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह दीवान रविन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।