कानून के हाथ लंबे : डाकघर में करोड़ो रुपए के गबन का आरोपी 3 वर्ष बाद धरा गया

शहजाद अंसारी

बिजनौर। पुलिस ने तीन वर्ष से पोस्ट ऑफिस में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी व गबन के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी नईम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

   पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के निर्देश पर चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान व वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में नगीना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 396@2017 धारा 420] 409] 467] 468 व 471 आईपीसी में वांछित चल रहे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी अभियुक्त नईम अहमद पुत्र बुनियाद अली को इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार तथा आरक्षी अभिषेक व दिनेश कुमार द्वारा बीते दिन गांधी मूर्ति के पास से  गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने नईम अहमद का चालान कर जेल भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार धीर के अनुसार आरोपी नईम अहमद डाक विभाग के कई कर्मचारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर लोगों का पैसा गबन किया गया था। पोस्ट मास्टर व डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध विवेचना जारी है। जल्द ही अन्य लोगो के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...