लखीमपुर थाने मे हुई लंबी चर्चा, पत्नी ने पति के साथ जाने को किया इनकार

बांकेगंज/लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी की बाकेगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव गिरधरपुर मे विवाहिता द्वारा ससुराली जन पर अत्याचार करने के आरोप मे विवाहिता के पति सर्वेश ने किया बड़ा खुलासा। सर्वेश ने बताया कि वह तो अपनी पत्नी को अभी भी अपने पास रखना चाहता है। मामले के संबंध मे थाना मैलानी पहुंचे दोनों पक्ष एस ओ राहुल सिंह गौर के सामने चली लंबी चर्चा के बाद नतीजा शून्य रहा। दरअसल एस ओ मैलानी राहुल सिंह गौर ने बताया कि लड़की द्वारा लड़के के साथ ना रहकर लड़के के ससुराल में रहने की जिद की जा रही है जिस पर विवाहिता का पति सर्वेश सहमत नहीं हुआ। दरअसल सर्वेश का कहना है कि वह देहरादून में नौकरी कर रहा है जिसके चलते नौकरी नहीं छोड़ सकता।

कल तक ससुराली जन पर जान से मारने का विवाहिता लगा रही थी आरोप

वही गौरतलब बात यह है कि कल तक जो विवाहिता अपने ससुराली जनों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाना मैलानी में तहरीर देकर ससुराली जन के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही थी वहीं आज अपने पति के साथ नौकरी पर देहरादून ना जाकर जबरन गांव के ही ससुराल के घर में रहने की जिद कर रही हैं। विवाहिता के पति सर्वेश का आरोप है कि उसकी पत्नी द्वारा सिर्फ और सिर्फ प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए जबरन षड्यंत्र रचा जा रहा है।

आज वही पति के साथ ना जाकर ससुराल में रहने की कर रही जिद

फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही कुछ गैर सत्ता दल के छुट भईया नेता भी इस मामले में अपनी रोटियां सेकने से बाज नहीं आ रहे और तरह-तरह की अफवाहे सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने का काम पूरी ऊर्जा के साथ कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें