- व्यापारी की चिरोड़ी मंडी में पारस दूध व कोल्ड डिंक्स की एजेंसी है।
- सुबह 4 बजकर 45 बजे दूध लेने जाते वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- घटना के बाद बदमाश फरार
- चिरोडी मंडी के व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष घटना के विरोध में बाजार रहे बंद
लोनी. कोतवाली की चिरोडी चौकी क्षेत्र के मेन बाजार में सोमवार की अल सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने घात लगाकर दूघ कारोबारी को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे अपने घर से मात्र 150 मीटर दूर एक घर में दूध लेने जा रहे थे।
बदमाशों ने करीब 9 राउंड गोलियां दागी, जिससे वह वही लहूलुहान होकर गिर पडा़। घायल कारोबारी को इलाज के लिए नरेन्द्र मोहन अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना को मौका मुआयना किया हैं । घटना से गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने चिरोडी मंडी के मेन रोड पर शव रखकर जाम लगाया ।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को शीघ्र ही हत्यारें की गिरफतारी के आशवासन के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर से हटा कर जाम हटाया । डिप्टी एस पी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाशों को पकडने के लिये सुराग कशी कर रही है, पुलिस की तीन टीम बदमाशों को पकडने में लगी हुई है। पुलिस शीघ्र ही हत्यारों को गिरफतार कर लेगी ।
क्या थी घटना
चिरोडी गांव के रहने वाले भगत सिंह खारी
उम्र 37 दूध व्यापारी थे। उन्होंने पारस दूध की एजेंसी ले रखी थी। वही गांव के घरों से भी भैंस का दूध एकत्रित कर बेचते थे । सोमवार सुबह पौने पांच बजे वे अपने घर से दो तीन दूध की केन लेकर पैदल ही दूध लेने के लिये निकले थे घर से करीब 150 मीटर दूर मेन रास्ते पर आने के बाद, पहिले से ही घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबडतोड गोलियों बरसा दी , गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गये । घटना को अंजाम देकर बदमाश हवा में हथियार लहराते हुये फरार हो गये । घटना के बाद पास पडोसी और परिजनों ने घायल अवस्था में भगत को अस्पताल ले गये जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
बाइक सवार दो तीन बदमाशों ने यह वारदात की है भगत को सिर छाती कमर आदि पर 12 गोलियां मारी गई है परिजनों ने स्थानीय स्तर पर किसी भी रंजिश से इंकार किया है भगत सिंह के पिता दिल्ली सीबीआई में सब इंस्पेक्टर थे तथा करीब 3 वर्ष पूर्व ह ीवे रिटायर हुये थे । ग्रामीणो ने बताया कि भगत सीधा सरल और अपने काम से काम रखने वाला व्यक्ति था। भगत की हत्या की पीछे क्या कारण हो सकते है परिजन और ग्रामीण हैरान हैं । इस घटना के बाद से चिरोड़ी मंडी बंद है व्यापारियों एवं ग्रामीणों मैं भारीं रोष व्याप्त है
दोपहर लगाया जाम
करीब साढे बारह बजे परिजन भगत के शव को चिरोडी मंछी के बीच सड़क पर रख कर जाम लगा दिया परिजनों का कहना था भगत सीधा सरल व्यापारी था, और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था । भगत के हत्यारों को पकडने के समय सीमा तय करे और पुलिस प्रशासन उन्हे लिखित में आशवासन दे उत्तेजित ग्रामीणों के बीच एस पी ग्रामीण अरविंद मौर्या ,िउप्टी एसपी दुर्गेश कुमार एसडीएम सतेन्द्र सिंह पहंचे और उन्हे समघाने का प्रयास किया घटना से नाराज मृतक के परिजन डीएम को माक्ै पर बूलाने की मांग पर अड गये । इस दोरान,गांव के बुर्जग बाबू तेजपाल , प्रधान नरेन्द्र चौधरी , कपिल चौधरी हरीश चौधरी, जैनी बैसला , पूर्व प्रधान हातम सिंह के अलावा कई ग्रामीणां ने परिजनों को समझाया और पुलिस ने भगत के हत्यारों को शीघ्र ही पकडने के आशवासन के बाद ही ग्रामीणो ंने जाम हटाया और शव का ंअंतिम सस्कार किया