
भास्कर न्यूज, अहरौरा।
नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय परिसर का मीरजापुर एडीएम (वित्त) ने औचक निरीक्षण किया, वही एडीएम (वित्त) ने नगर पालिका से सम्बंधित पट्टीकला वार्ड नं एक में प्रस्तावित पार्क व उसके बगल में जिम के निर्माण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। बाजार चौकी के बगल में जलकल परिसर में बने दो मंजिला कार्यालय भवन की सुन्दरता देखकर एडीएम वित के मुख से अनायास वाह निकल गई।
दुर्गा जी सामुदायिक भवन,लालजी के मकान के पास सामुदायिक भवन, सार्वजनिक महिला पिंक शौचालय, दुर्गा जी सामुदायिक भवन के पास महिला शौचालय व पुरूष शौचालय और कसरहट्टी में स्थित सामुदायिक केन्द्र भवन,पियरवा पोखरा जुड़ुई रोड पर के पास सामुदायिक भवन व पुरूष शौचालय, नई बाजार में स्थित बाड़ूवीर मंदिर के पास सामुदायिक भवन, स्वीपर बस्ती के पास शौचालय,मेंहदीपुर चौराहा नहर पुलिया के पास, पुरुष व महिला सामुदायिक शौचालय के साथ जलकर परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारी आवास, अवर अभियंता आवास का भी एडीएम वित्त ने निरीक्षण किये।
वही एडीएम (वित्त) ने निरीक्षण कर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य से कहा कि सभी जगह निर्माण कार्य बहुत ही अच्छा है एवं नगर पालिका में बने दो मंजिला नवनिर्मित कार्यलय भवन बहुत ही सुंदर व अच्छे सामग्री को लगाया है और इस तरह का दो मंजिला का कार्यालय कहीं भी नही बना है। बताते चलें कि आलाधिकारी निरीक्षण में कमी निकालते रहते हैं या संतुष्ट नजर आते हैं लेकिन पूरे जनपद में ऐसी वैभवशाली खूबसूरती किसी भी सरकारी संस्थान की अभी तक देखने को नहीं मिलती है जैसा कि अहरौरा नगरपालिका परिषद का हैं।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, ईओ विनय तिवारी, सभासद कुमार आनंद, कृष्णा तिवारी, मुरारी यादव, इरसाद आलम, पालिका कर्मचारी माता प्रसाद, सफाई प्रभारी नीतीश कुमार केशरी, संजू, सुनील, हिमांशु केशरी के साथ आदि लोग मौजूद रहे।










