भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/फलावदा। स्थानीय थाने में नव निर्माण हनुमान मंदिर के प्रांगण में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भगवान हनुमान के झंडे की स्थापना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हनुमान भक्त बृजमोहन विश्नोई द्वारा भगवान हनुमान का चालीसा पाठ का स्मरण सुनाते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया गया। साथ में 1100 मंत्रों द्वारा विधि विधान पूजा अर्चना करके भगवान हनुमान के नाम के झंडे की स्थापना गई। इस दौरान सभी भक्तों ने भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करते हुए उनकी मूर्ति पर मेवे का भोग लगाते हुए फूल माला, चोला चढ़ाकर अपने परिवार की यश कीर्ति के लिए मन्नते मांगी है।
हनुमान भक्त बृज मोहन विश्नोई ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम हनुमान के झंडे की स्थापना 6 वर्ष पूर्व नगर के मुख्य चौराहे पर स्थापित कर आरंभ की थी। आज फलावदा नगर सहित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में अब तक 811 झण्डे स्थापित कर चुके हैं। उनका मानना है कि भगवान हनुमान के नाम के झंडे सार्वजनिक व अपने प्रतिष्ठानों पर स्थापना करने से भगवान हनुमान अपने भक्तों को सुरक्षा कवच के रूप में संकटों से दूर रखते हैं। उन्होंने अपने प्रवचनों में भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करते हुए भगवान श्री राम के चरित्र मानस पर प्रकाश डाला। थाना प्रभारी वरुण शर्मा के द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण कराते हुए अतिथियों को भगवान हनुमान के नाम का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से मास्टर टीकम गुर्जर, व्यापारी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी बिश्नोई, जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल उर्फ पप्पू,अजय शर्मा, योगेंद्र गुज्जर, भाजपा नेता नरेंद्र खटीक, मास्टर अरुण विश्नोई, भास्कर अग्रवाल, विजयपाल उपाध्याय, पृथ्वी सैनी, मनोज जाटव, चौकी इंचार्ज रणबीर कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार प्रधान, कैप्टन बिजेंदर फौजी सहित कई गांव के ग्राम प्रधान के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
खबरें और भी हैं...
सीएम नायब सैनी के प्रधान सचिव बने आईएएस अरूण गुप्ता
देश, बड़ी खबर
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन: आज शाम 4 बजे लेंगे चौथी बार शपथ
झारखंड चुनाव, देश, बड़ी खबर
दिल्ली में आज होगी महायुती की मीटिंग: अमित शाह करेंगे शिंदे-पवार-फडणीस से बात
महाराष्ट्र चुनाव, देश, बड़ी खबर