
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। मंदिरो व मस्जिदों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर को पुलिस ने स्कूलों को दान किया स्कूलों में इनका प्रयोग पीटी प्रार्थना गोष्टी सभा और अन्य कार्यक्रमों के दौरान किया जाएगा। बता दे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया था। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रशासन के आदेश अनुसार लाउडस्पीकर किसान नेशनल स्कूल कस्बा मुरादनगर राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज मुरादनगर जवाहरलाल कन्या इंटर कॉलेज मुरादनगर केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर माउंट कार्मेल स्कूल मुरादनगर रघुनाथ साहेब मेमोरियल पब्लिक स्कूल कस्बा मुरादनगर में लाउडस्पीकर दान दिए गए है। तथा बचे हुए लाउडस्पीकर पर स्कूलों को दे दिया जाएगा।