
KGMU Love Jihad : लखनऊ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के आरोपी केजीएमयू के रेजीडेंट डॉक्टर डॉ. रमीज मलिक के मामलों में नया खुलासा हुआ है। आरोप है कि रमीज ने अपनी कथित पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया था।
इस मामले में रमीज के माता-पिता, काजी और गवाह का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के माता-पिता को ठाकुरगंज के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि काजी और गवाह की तलाश जारी है। इसके साथ ही, फरार आरोपी डॉक्टर पर इनाम भी बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
बता दें कि केजीएमयू में पढ़ने वाली पीड़िता ने एफआईआर में बताया था कि फरवरी 2025 में रमीज ने एक महिला डॉक्टर का भी धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी की थी। पुलिस ने उस महिला से गुपचुप तरीके से बयान दर्ज किया, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन और शादी का पूरा मामला बताया। बयान में पता चला कि रमीज के पिता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा निवासी सलीमुद्दीन, उसकी मां खदीजा, और काजी सैयद जाहिद हसन तथा गवाह शारिक खान का नाम भी सामने आया है। इन सभी को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है।
फरार डॉक्टर रमीज पर इनाम की राशि पहले 25 हजार रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है और उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में जल्द अर्जी दाखिल करेगी। इस मामले में साजिश, मारपीट और धमकाने सहित धाराओं में भी बढ़ोतरी की गई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस के सूत्रों के अनुसार, रमीज की कथित पहली पत्नी भी एक डॉक्टर हैं, जिनसे उसकी मुलाकात आगरा में पढ़ाई के दौरान हुई थी। वह मूल रूप से नोएडा की रहने वाली हैं। रमीज ने उन्हें भी प्यार का जाल फंसाया था। बाद में फरवरी 2025 में उनका धर्म परिवर्तन कराकर पीलीभीत ले जाकर निकाह कर लिया था।
मामला तब प्रकाश में आया जब एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने आरोप लगाया कि रमीज ने अगस्त में उनके किराये के कमरे पर पहुंचकर शादी का हवाला देते हुए उनका यौन शोषण किया। सितंबर में पता चला कि वह गर्भवती हैं, तो रमीज ने दवाएं देकर उनका गर्भपात करा दिया। बाद में पता चला कि रमीज पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कर शादी की है। रमीज ने फिर उन पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और ब्लैकमेल किया। इस घटना से परेशान होकर पीड़िता ने 17 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास किया था।












