दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। नगर के एक निजी होटल में एक प्रेमी जोड़ा होने की सूचना के आधार पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने होटल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच गैर समुदाय के एक युवक को मौके पर पड़कर पुलिस के हवाले किया है। नगर के एक होटल में गैर समुदाय की युवती को लेकर पहुंचे युवक को हिंदूवादी संगठनों ने दबोच लिया, मामले में लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा काटा।
इसके साथ ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सीओ आलोक सिंह के साथ पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। कोतवाली रोड पर मौजूद एक होटल में युवती के साथ इश्क लड़ाने पहुंचे युवक को धर लिया गया। मामले की सूचना मिलने पर हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैर समुदाय के युवक को पकड़ लिया है।
पुलिस ने कार्रवाई के बाद 151 में किया चालान, हिन्दू संगठनों में रोष
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लेकिन पुलिस के आने से पूर्व युवती मौके से फरार हो गई। बाद में युवक के फोन करने पर भी युवती सामने नहीं आई। होटल में पकड़ा गया युवक जिला शाहजहांपुर थाना बंडा क्षेत्र के एक गांव का है। दोनों प्रेमी का जोड़ा होटल में आया हुआ था। इसकी भनक हिन्दू वादी सगंठन को लगी और भारी संख्या में होटल में पहुंच कर भारी हंगामा किया। इस दौरान होटल के एक कमरे से गैर समुदाय के युवक को पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई कि दो समुदाय का मामला देखते हुए भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक-युवती एक ही गांव के बताते जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लव जिहाद का आरोपी निकला कोटेदार
पुलिस को सुपुर्द किये गए लव जिहाद के आरोपी को 151 की कार्रवाई के बाद राहत मिल गई। होटल में पहुंची लड़की के घर वालों ने मुकदमा दर्ज कराने से साफ इंनकार कर दिया। इसके अलावा हिन्दू संगठन भी तहरीर देने से बचते रहे। पूरे मामले में जो बातें निकल कर आई है वह इस तरह हैं कि आरोपी कोटेदार बताया जा रहा है और हिन्दू लड़की को लव जिहाद में फंसाने के लिए वह राशन की कीमत नहीं लेता था। इसके बाद उसने युवती को फंसा लिया और होटल में लेकर पहुंच गया।
मामले की भनक लगने पर हिन्दू संगठनों ने होटल पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा किया। युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा गया। लेकिन पुलिस ने भी मामले से हाथ खींच लिये और आरोपी को 151 की कार्रवाई में राहत दे दी। इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इंसेट बयान
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी पुलिस आलोक सिंह युवक को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।