भास्कर समाचार सेवा
हापुड। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि गांव मतनौरा में एक व्यक्ति द्वारा एलपीजी सिलेंडर का अवैध व्यापार किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति विभाग द्वारा पुलिस के साथ गांव में छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से रखे गए 40 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पूर्ति निरीक्षक, हापुड़ कमलेश कुमार झां ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मतनौरा निवासी पवन कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये शिकायती प्रार्थना-पत्र की उनके ग्राम मतनौरा में प्रवीण उर्फ बिन्नू द्वारा अपने घर में एलपीजी सिलेण्डरों का अवैध व्यापार किया जाता है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति विभाग द्वारा थाना बाबूगढ़ पुलिस बल के साथ शिकायतकर्ता के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर मौके का मुआयना किया गया। मौके पर बेगराज पुत्र खचेडू सिंह, ग्राम फतेहपुर मतनौरा ब्लक सिम्भावली हापुड मिले तथा उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मेरे घर पर वास्वी भारत गैस ऐजेन्सी हापुड़ एवं हैदरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर स्थित हैदरपुर इण्डेन गैस ऐजेन्सी का सिलेण्डर रखा हुआ है। दोनों गैस ऐजेन्सी के डिलीवरी प्वाइट अपने घर पर सिलेण्डर डिलीवरी हेतु बनाये हुये है।
पूर्ति निरीक्षक कमलेश कुमार झां ने बताया की सिलेण्डर के डिलीवरी प्वाइंट से सम्बन्धित कम्पनी का एवं उपरोक्त दोनो फर्म का कोई कागज एवं अभिलेख नही मिला। छापेमारी कारवाई के दौरान घर में कुल 36 घरेलु (14.2 किग्रा) एवं 04 कमर्सियल सिलेण्डर (19 किग्रा0) रखे हुये मिले। सभी 40 एलपीजी सिलेण्डर मौके पर पाये गये।
बेगराज द्वारा उपरोक्त खाली एवं भरें सिलेण्डर का कोई अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया गया न ही डिलीवरी प्वाइंट से सम्बन्धित कोई अभिलेख प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात सभी 40 सिलेण्डरों को अपने कब्जे में लेकर एसएम इण्डेन ऐजेन्सी सिम्भावली के गोदाम की अभिरक्षा में रखा गया।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश झा द्वारा वास्वी भारत गैस ऐजेन्सी हापुड़ एवं हैदरपुर इण्डेन गैस ऐजेन्सी के गोदाम पर स्टक का सत्यापन किया। दोनों फर्म के मैनेजर द्वारा यह बताया गया कि उनका कोई भी डिलीवरी प्वाइंट ग्राम मतनौरा में नहीं है। बेगराज द्वारा डिलीवरी प्वाइंट एवं उपरोक्त 40 एलपीजी सिलेण्डर के भण्डारण से सम्बन्धित कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया।
घर में अवैध रूप से भण्डार एवं व्यापार किया करने के आरोप में विभाग द्वारा प्रवीण उर्फ बिन्नू पुत्र बेगराज एवं बेगराज पुत्र खचेडू पर थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।