Lucknow : सिरफिरे पति ने पत्नी को बांके से काटकर की हत्या, बचाने गई मां किया घायल

वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने लूटी वाहवाही

दसोली गांव में हुई घटना का मामला

लखनऊ। गुडंबा थाने को ऐसा लगता है कि किसी की नजर लग गई है। मासूम हत्याकांड, बेहटा कस्बे में विस्फोट, कल्याणपुर में गोलीबारी के बाद अब इसी थाना क्षेत्र स्थित दसोली गांव में घरेलू कलह के चलते एक बेखौफ कलयुगी पति ने पत्नी के ऊपर बांके से वारकर मौत की नींद सुला दिया। बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम देकर भाग रहे कातिल को धरदबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर घायल को अस्पताल भर्ती कराया।

गुडंबा क्षेत्र स्थित दसोली गांव निवासी अंकुर परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि बुधवार को किसी बात को लेकर अंकुर और उसकी पत्नी नीलम के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अंकुर बांके से वारकर नीलम को मौत की नींद सुला दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद मां बचाने दौड़ी तो उसे भी बांके से वारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अंकुर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कातिल को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक