ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल
राजधानी में रायबरेली रोड के कल्ली बाजार के निकट आउटर रिंग रोड पर गुरुवार की भोर बिहार से दिल्ली जा रही एसी कोच स्लीपर बस में अचानक आग लग गयी।शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप पकड़ लिया।अचानक लगी आग से बस के अंदर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी।घटना ने पांच लोगों की जिंदगी छीन ली जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
मिली सूचना के मुताबिक बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच प्राइवेट बस में लगभग अस्सी यात्री सवार थे।घटना के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।अचानक लगी आग से बस में धुआं भर गया और यात्रियों में अफरातफरी मच गयी।यात्रियों के मुताबिक बस में आग लगते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूद कर फरार हो गये।आसपास के लोगों नें घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन जबतक घटनास्थल पर पुलिस और फायरब्रिगेड पहुंची बस पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें एक किलोमीटर दूर तक देखी गयी।
नाना की गोद में दुबक कर बाहर निकले अबोध की नजरों के सामने मां आग की आगोश में समां गयी
गियरबॉक्स के पास हुई शार्टसर्किट से लगी आग,सेफ्टी डोर ने दिया धोखा
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक घटना सुबह पौने पांच की है, उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे।एक यात्री ने बताया कि ड्राइवर के बगल गियरबॉक्स में अचानक शार्टसर्किट की वजह से चिंगारियां निकली और बस में आग लग गयी।आग ने भीषण रूप पकड़ लिया।लोगों ने बस के पिछले गेट को खोलने की कोशिश की लेकिन वो नहीं खुला।वहीं ड्राइवर सीट के बगल यात्री डोर के पास लगी एक्सट्रा सीट की वजह से लोगों को बाहर निकलने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ी जिसमें कई यात्री फंस कर गिर गये।
नजर के सामने अपनो ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम
बस में सवार यात्रियों में बालक राम अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे।शोरगुल से उनकी नीद खुली आननफानन में किसी तरह वो पत्नी को बस से बाहर लाने में सफल रहे लेकिन उनके दोनों बच्चे उनकी नजरों के सामने भीषण आग की आगोश में समा गये।वहीं चार साल का छोटू भी अपने नाना और मां के साथ यात्रा में था,नाना की गोद में दुबक कर वो तो बाहर निकल आया लेकिन मां आग का निवाला बन गयी।भीषण आग ने इन दो मासूमों के साथ एक महिला और एक पुरूष की जिंदगी निगल ली।
पुलिस ने बस से निकाले शव,घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।रेस्क्यू टीम ने जले हुए शवों को बस के नीचे उतारा।पीजीआई प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह के मुताबिक कुल पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी है,घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।मामले की गहनता से जांचपड़ताल करवाई जा रही है।