लखनऊ: बारातियों से भरा वाहन नहर में गिरा, सात बच्चे लापता

लखनऊ । लखनऊ में नगराम क्षेत्र के समेसी में बारातियों को लेकर आ रही महिन्द्रा पिकअप गुरुवार तड़के तीन बजे इंदिरा नहर में गिर गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 29 लोग सवार थे। हादसे के बाद अब तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि सात बच्चे अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में गोताखोर लगे है।

 

Lucknoew, Indira Canal accident

बाराबंकी जिले के लोनिकटरा थाना क्षेत्र के सराय पांडेय निवासी राम बहादुर पुत्र स्वर्गीय रामपाल अपने रिश्तेदार पटवा खेड़ा थाना नगराम,लखनऊ के सूर्यपाल पुत्र स्वर्गीय महादेव के यहां शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद पिकअप वाहन से लोग गुरुवार तड़के लौट रहे थे। पटवाखेड़ा पगडंडी के पास वाहन अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में पलट गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि सात बच्चों की अब भी लापता हैं।  लापता बच्चों में सचिन(6), सनी(5), साजन(8), सौरभ(8), मानसी(4), अमन(9) और मनीषा(4) शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें