लखनऊ : चौक इलाके में बुधवार की सुबह एक छात्रा पर युवक ने तेजाब फेंका था। उसे बचाने में उसका भाई भी झुलस गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को मुठभेड़ में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि एसिड अटैक मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने अमन वर्मा नाम के युवक पर आशंका जताया। यह आरोप लगाया कि वह कई दिनों से फोन करके बेटी को परेशान कर रहा है। इसी बीच पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाईं। घटनास्थल और आसपास के सभी सीसीटीवी को खंगाला गया।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिस आरोपित को वे लोग तलाश कर रहे वह गुलाला घाट के पास छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी तो उसमें आरोपित घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान लखीमपुर के रहने वाला अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस अब छात्रा पर एसिड फेंकने की वजह के बारे में पूछताछ कर रही है।