- मिली खामियां,अधिकारियों और कर्मचारियों की लगी क्लास
- अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त से की शिकायत अधिकारियों के नही उठते हैं फोन
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सरोजनीनगर, लखनऊ। बिजनौर स्थित सरोजनी नगर तहसील परिसर में मंगलवार को अचौंक निरीक्षण करने अपर आयुक्त घनश्याम सिंह पहुंचे। सरोजनी नगर तहसील परिसर में अपर आयुक्त ने राजस्व निरीक्षक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम और रिकॉर्ड में नई तर्ज पर फाइल को सुरक्षित रखने के लिए लाई गई अलमारी की गुड़वक्ता का जायजा लिया और तहसील परिसर में जगह जगह फैली गन्दगी पर भी सवाल उठाए।
तहसील में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों द्वारा वरासत व अन्य संबंधी कार्यों के लिए मंगलवार व शुक्रवार जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए हैं उसी क्रम में तहसील सभागार में आयोजित वारासत आभियान में 42 लेखपालों में 25 लेखपाल ही उपस्थित रहे और शेष के लिए अपर आयुक्त ने उपस्थित न होने का कारण मांगा है। अपर आयुक्त ने रिकार्ड रूम के कंप्यूटर रूम में आर 6 रजिस्टर का आनलाइन रिकार्ड देखा और सभी कर्मचारियों का आई कार्ड भी देख।
सरोजनी नगर तहसील परिसर निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि परिसर में कर्मचारियों की कमी के कारण कार्यों में रुकावट हो रही है उसे जल्द जिला प्रशासन को कर्मचारी की कमी के लिए पत्र भेजेंगे और सभागार में वारासत कार्य में कुछ लेखपाल की कमी है जो अन्य कार्यों से बाहर है उनसे भी कारण पूछा गया है।
तहसील परिसर में गन्दगी फैली हुई है उसे एस डी एम द्वारा साफ कराया जायेगा और नवीन तहसील भवन में निर्माण कार्य की खामियों से सड़क फट गई है और जो दीवार फर्स धंसी है उसकी ज़िम्मेदारी ठेकेदार,निर्माणविभाग और मेंटीनेश कम्पनी की है।एसडीएम द्वारा उन सभी को नोटिस भेजा जायेगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X