लखनऊ: अतिक्रमण मुक्त फुटपाथ बनाने का चलेगा अभियान

  • हजरतगंज क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व यातायात सुधार के निर्देश

लखनऊ । शहर के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हजरतगंज क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, यातायात प्रबंधन एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मण्डलायुक्त ने हजरतगंज क्षेत्र को और अधिक व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यातायात प्रबंधन को लेकर हजरतगंज में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नो-पार्किंग जोन, साईनेज बोर्ड तथा ऑटो/रिक्शा चिन्हित स्थान पर पार्क कराने के निर्देश दिए। सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता के संबंध में निर्देशित किया है। क्षेत्र में नियमित सफाई, लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारिक संगठनों से संवाद करते हुए हजरतगंज के व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें योजनाओं से अवगत कराने एवं सुझाव लेने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मण्डलायुक्त ने जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

नागरिक सुविधा दिवस’ में मंडलायुक्त ने दिये कार्यवाही के आदेश

लखनऊ। मंगलवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों ने जन सामान्य की समस्याओं को सुना और शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये गए।

नागरिक सुविधा दिवस में कुल 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित अनुभागों व विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले