लखनऊ : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लखनऊ के हलवासिया में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस। वे बोले कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया है ।
15 अगस्त को हमारा देश अंग्रेजों के अत्याचारों से आजाद हुआ था। उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान का आयोजन मण्डल तथा जिला स्तर पर किया जायेगा साथ ही सभी विधान सभा स्तर पर हमारे युवा तिरंगा यात्रा निकालेंगे और भजापा का प्रत्त्येक पदाधिकारी मोटर साइकिल पर तिरंगा यात्रा निकलेगा। साथ ही वे ये भी बोले जब हमारा देश आजाद हुआ तो सभी लोग बहुत खुश थे लेकिन बटवारे के बाद जो हमारे पूर्वज पाकिस्तान छोड़कर भारत आए थे उनको बहुत कठिनाइयाँ झेलनी पड़ीं थीं।
उस समय जो लोग पाकिस्तान की सीमा को लांघकर भारत आए थे उनकी उस समय की पुरानी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। हमारे पदाधिकारी 15 अगस्त से पहले हमारे देश के लिए जिन महापुरुषों ने बलीदान दिया है, हम उनकी प्रतिमा के आस पास स्वच्छता अभियान चलाएंगे।