दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर, लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रौशन जैकब ने फरियादियों की फरियाद सूनी इस मौके पर उपजिलाधिकारी सचिन कुमार वर्मा, तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, नायक तहसीलदार अविनाश कुमार रावत , गोवर्धन शुक्ला, आस्था पांडे, सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे मौजूद।
सरोजनी नगर संपूर्ण समाधान दिवस में मुर्गी फार्म से गांव में मक्खियों का आतंक कई बार शिकायत के बाद भी मुर्गी फार्म संचालक नहीं बंद कर रहा था और दर्जनों की संख्या में लोग बीमार है और बीमारी फैल रही है जिससे क्रोधित ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में मंडला आयुक्त को शिकायत की मंडलायुक्त ने शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों की टीम जॉच के लिए भेजा ,सम्पूर्ण समाधान दिवस में अमौसी ग्राम सभा निवासी दिनेश सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ऊसर की जमीन को राजस्व कर्मचारी और भूमाफियाओ की मिली भगत से ऊसर के खाते में लगभग रोड 45 लाख की जमीन विक्रम किया गया है और सम्पूर्ण समाधान दिवस रिपोर्ट गलत तरीके से लेखपाल अलोड कर द्वारा प्रस्तुत रहे है।
सरोजनी नगर संपूर्ण समाधान दिवस में मंडला आयुक्त रोशन जैकब ने पूर्व में हुए संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर की जांच की तो उसमें काफी खामियां नजर आई जिसको लेकर संबंधित कानून को अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि समय से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की आख्या जांच कर प्रस्तुत करें गलत तरीके की आख्या ना दे नहीं गलत पाए जाने पर कार्यवाही होगी सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि पूर्ण समाधान दिवस में 133 शिकायतें आई जिनमें 17 पुलिस , राजस्व से 82, विकास से6 , समाज 1 कल्याण से 1 और अन्य से 24 शिकायतें आई और 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
अन्य शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया है सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि 15 दिवस के अंदर ही शिकायत का निस्तारण कर सुनिश्चित करें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X