लखनऊ: रसोइयों ने बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

  • मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र बीकेटी तहसीलदार को सौंपा

बीकेटी,लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में रसोइयों के हितों की अनदेखी के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन के प्रदेश व्यापी आवाहन पर बीकेटी तहसील परिसर में रसोइयों ने बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र बीकेटी तहसीलदार को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए 2025 के बजट में रसोइयों की बेहतरी, उनकी सामाजिक सुरक्षा और उनको कर्मचारी मानकर जीने लायक मानदेय की व्यवस्था के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तौर पर स्कीम वर्कर्स विरोधी,गरीब विरोधी, कर्मचारी विरोधी है। इस बजट में रसोइयों जैसे मेहनतकशों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि 45/46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय के द्वारा कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन के आदेश की भी अवहेलना की गई है । ज्ञापन में मांग की गई कि रसोइयों को कर्मचारी घोषित कर उन्हें 4546वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों और उच्च न्यायालय के आदेशानुसार न्यूनतम वेतन दिया जाए तथा विद्यालय बन्द होने की दशा में उन्हें अन्य विद्यालय में समायोजित किया जाए व समय से मानदेय उपलब्ध कराया जाए।

यूनियन की जिला सचिव रानी देवी और रेखा अवस्थी ने भी सभा को सम्बोधित किया। जिस दौरान शोभा रावत, सुदामा पाल, सीमा, लज्जावती, ऊषा, रेनू यादव, कुसुम, राजकुमारी, सुषमा समेत अन्य कई वर्कर्स शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन