लखनऊ(आरएनएस )। राजधानी के चौक स्थित बड़े इमामबाड़ा में शुक्रवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। नतीजा यह रहा कि दूर दराज से आने वाले दर्शक सुबह साढ़े 10 बजे से प्रवेश करने का इंतजार करते रहे। प्रशासन को यह तक नहीं मालुम कि दूर दराज से आने वालो को शाम तक इंतजार करना पड़ेगा। वहीं कई दर्शकों यही कहना है कि हमारा पूरा दिन खराब कर दिया है। हमारा ट्रेन का वापसी का टिकट था इसके इतंजार में आगे की सारी प्लानिंग बेकार हो गयी। उन्होंने कहा कि कहीं यह जानकारी हमें पहले मिल जाती तो मैं समय के अनुसार इमामबाड़ा देखने आता।
घंटों इंतजार करते रहे दर्शक,भीड़ रूकने से आवागमन हुआ बाधित
इसके अलावा कई और लोगों से बात की तो उनका यही कहना था कि जब 10.30 बजे से 3 बजे तक बंद ही रखना होता है तो इसे पूरा दिन के लिए आखिर क्यों एक दिन का अवकाश क्यों नहीं कर देते । जिससे बाहर से आने वालो को ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं देखा गया कि इंतजार करने वाले दर्शक के रूकने से बड़ा इमामबाड़ा गाड़ियों से खचाखच भरा हुआ था। जिससे आवागमन बाधित चल रहा था,
वहीं के स्थानीय कर्मचारी गाड़ियों को पास कराते देखे गये। ज्ञात हो कि हर जुमा यानी कि शुक्रवार को नमाज और मजलिस की जाती है । जिससे हर सप्ताह के शुक्रवार को 10.30 बजे से लेकर लगभग 3 बजे तक बड़ा इमामबाड़ा के गेट को बंद कर दिया जाता है। इस दौरान दर्शकों के लिए इमामबाड़ा के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है।