लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आज 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थीयो ने आज सिपाही भर्ती परीक्षा दी । इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई है।
यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर बयान देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे,प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिनों में 2-2 पालियों में संपन्न होगी,सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात हैं,इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी को कोई असुविधा ना हो।