गोसाईगंज, लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख संघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष विनय वर्मा डिंपल की अध्यक्षता में बहु प्रतीक्षित क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक गोसाईगंज ब्लॉक के सभागार में सोमवार को संपन्न हुई। यह बैठक चुनाव प्रक्रिया चलने के कारण नहीं हो पाई थी। बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह के साथ एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला व क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव बैठक में रखे।
जिन पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही कार्य प्रस्ताव में शामिल करने के बाद करवाए जाएंगे। राशन कार्ड की समस्या को लेकर कई ग्राम प्रधान वा बीडीसी ने शिकायत दर्ज कराई। इस पर मौके पर मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर अर्पिता उपाध्याय से जवाब मांगा गया साथ ही साथ कहा गया कि इससंबंध में प्रस्ताव तैयार कर जल्दी ही शासन को भेजा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही राशन वितरण में धांधली का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा। ग्राम प्रधान व बी डी सी को सूचना देने के बाद राशन का वितरण कराने की बात कही गई। इस बारे में भी शासन प्रस्ताव भेजने की बात हुई। शेखनापुर सिकंदरपुर अमो लिया सहित कई गांव में सफाई कर्मी ना होने का मुद्दा उठाया गया।
यह मुद्दा गौरिया गांव के प्रधान द्वारा उठाया गया। कई विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में जो अधिकारी नहीं आए उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। गोसाईगंज के गांव में इन दोनों विकास की बयार चल रही है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख का पद संभालने के बाद विनय वर्मा डिंपल ने गांव गांव में बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि समाज सेवा उनके खून में है वह जनता के हित में 24 घंटे प्रयासरत रहते हैं।