
-वारदात से पहले दोनों ने एक साथ बैठकर पी थी शराब
लखनऊ । गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। नशे में होने के बाद हुए विवाद के चलते आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और चाकू बरामद कर लिया।
एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक, मार्टिन पुरवा का रहने वाला आशीष सब्जी विक्रेता था। उसकी पड़ोस में रहने वाले दीनानाथ से गहरी दोस्ती थी। दीनानाथ ने बताया कि लॉकडाउन से पहले आशीष ने उसे एक सोने की नथुनी बेची थी, जो उसके घर से चुराई थी। लेकिन यह बात उसने आशीष से नहीं की और मन में टशन रख लिया।
बुधवार की देर रात दीनानाथ और आशीष एक स्थान पर बैठकर शराब पी। जब दीनानाथ नशे में हो गया तो उसने आशीष पर आरोप लगाया कि उसने जो उसे नथुनी बेची थी वह उसके घर से चुराई थी। इस पर दोनों में बहस होने लगी और मौका पाकर दीनानाथ ने गमछे से आशीष का गला कस दिया और चाकू से गले और सीने पर कई वारकर उसकी हत्या कर दी।
एसीपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार की सुबह करीब पौने पांच बजे पहुंची पुलिस ने आशीष की हत्या में दीनानाथ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गमछा और चाकू बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










