
- होली के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप में सुनिश्चित कराया जाए
- होलिका दहन, जुलूस एवं रंगोत्सव के दृष्टिगत जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में तैयारियां की जाए सुनिश्चित
- खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालो के विरुद्ध चलाया जाएगा सघन अभियान
लखनऊ। जिलाधिकारी श्री विशाख जी. की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार में आगामी होली त्योहार की तैयारी/व्यवस्था सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने होली त्योहार के आयोजन के सम्बन्ध आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम/लेसा/जलकल/स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र का संयुक्त रूप से भ्रमणकर ले विशेष रूप से होलिका दहन स्थलों को अवश्य देख लें यदि होलिका दहन के सम्बन्ध में कहीं पर कोई समस्या है तो उसे समय रहते निस्तारित करा दें। उन्होने नगर निगम को निर्देशित किया कि वह होलिका दहन स्थलों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही रंगोत्सव के दिन निर्वाध जलापूर्ति भी सुनिश्चित की जाए जल संस्थान के अधिकारी पानी के टैंकर निर्धारित स्थलों पर लगाये जाने की पूरी व्यवस्था करें। उक्त के साथ ही नगर निगम द्वारा बताया गया कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत 3 शिफ्ट में पानी की सप्लाई की जाएगी तथा जलापूर्ति संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जा रही है।
बैठक में विद्युत विभाग के अभियन्ता को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि होली के अवसर पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए होलिका दहन स्थलों पर यह देख लिया जाए कि विद्युत तार पर्याप्त ऊचाई पर हो ताकि होलिका दहन से तार प्रभावित न होने पाए तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्रान्सफार्मर की भी व्यवस्था रखी जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि होली पर निकलने वाले प्रमुख जुलूसों के मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जाए। जुलूस के मार्ग में गड्ढे, जलभराव या ढीले विद्युत तार आदि समस्याएं नहीं होनी चाहिए। जिसके लिए सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट नगर निगम, जल कल विभाग और विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए जुलूस रूट का संयुक्त निरीक्षण करके सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्तक रहे और सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि होली के अवसर पर चिकित्सालयों में आपातकालिक चिकित्सा सुविधा तथा एम्बुलेन्स की व्यवस्था तथा सभी पी0एच0सी0 एवं सी0एस0सी0 पर डाक्टरों की उपस्थित सुनिश्चित की जाये। अपर चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए खोया, मिठाई सहित अन्य की जाॅच सुनिश्चित किया जाये। उक्त के साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए जिस पर आमजनमनस कॉल करके मिलावटी/नकली खाद्य पदार्थों के संबंध में शिकायत दर्ज करा सके। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की खाद्य तेल, खोया और घी पर विशेष फोकस करते हुए सैंपलिंग कराई जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 4- 4 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम लगा कर सघन चेकिन कराई जा रही है।
इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर नगर आयुक्त, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, चिकित्सा, नगर निगम, आबकारी, फायर, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, लेसा, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, जल संस्थान, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।