लखनऊ: होली और ईद के मद्देनजर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई शुरू, अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी तेज

लखनऊ। रमजान, होली और ईद के मौके पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर, चौक इंस्पेक्टर, चौक एसीपी और अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब ठेकों की व्यापक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस अभियान का उद्देश्य देसी शराब ठेकों सहित अन्य ठेकों पर अवैध गतिविधियों की निगरानी करना है। पुलिस और अबकारी विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की है, जिससे अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

यह सख्ती विशेष रूप से त्योहारों के दौरान सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि कोई भी अवैध गतिविधि ना हो और त्योहारों का माहौल सुरक्षित और आनंदमय बना रहे। अधिकारियों ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि वे वैध शराब की खरीददारी करें और अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित विभागों को दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन