दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीजीआई, लखनऊ। रायबरेली रोड की कल्ली बाजार के सरकारी जूनियर हाईस्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया।स्कूल प्रशासन मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ‘हर बच्चे के लिये हर अधिकार’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन छात्रों में चहुंमुखी विकास के लिये प्रयास रत है। ये कार्यक्रम आगामी 25 नवंबर तक चलाया जाएगा।
इस बीच छात्रों को रोजाना गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने छात्रों के बीच बाल मेले का आयोजन करवाया।बालमेले में बच्चों ने खाद्य सामग्री,खेल सामग्री एवं अन्य शिक्षा उपयोगी वस्तुओं की दुकानें लगाई।
कार्यक्रम में पीजीआई कोतवाली के उपनिरीक्षक एस आई अमर सिंह यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया उनके साथ एस आई रचित कुमार मिश्रा आरक्षी मुकीम खान व आरक्षी विनय कुमार मौर्य ने भी बाल मेले मे बच्चों द्वारा लगाए गये स्टालों से खरीददारी करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि इन गतिविधियों में बच्चों के लिए कानूनों और योजनाओं पर चर्चा, प्रश्नोत्तरी, बहस, खेल कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये छात्रों एवं छात्राओं को जागरूक करना मकसद है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X