लखनऊ । छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी लगातार छावनी परिषद की बस्तियों,कालोनियों और व्यवसायिक स्थलों की समस्याओं को निवारित करने के लिये प्रयासरत हैं उन्होंने मंगलवार को की गयी शिकायतों का संज्ञान लेकर छावनी के एमबी क्लब सर्वेंट क्वार्टर की समस्याओं का जायजा लिया।
भाजपा अवध क्षेत्र के पूर्व सह मीडिया प्रभारी राजू द्वारा प्रिंसिपल डायरेक्टर डिफेंस स्टेट भावना सिंह को एमबी क्लब के सर्वेंट क्वार्टर की अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया था।अव्यवस्था के निवारण के लिये मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिशेक राठौर ने सर्वेंट क्वाटर की स्थितियों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निवारण के आदेश भी दिये।
अधिशासी अधिकारी के पहुंचते ही सर्वेंट क्वाटर में रह रहे लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायीं ,छेत्रीय लोगों ने बताया कि सालों से सौचालय में लाइट की व्यवस्था नहोने के साथ उनके दरवाजे भी छतीग्रस्त हो चुके हैं और ना ही कभी मरम्मत व पुताई होती है,पानी की टंकी टूटी हुई है,पानी की निकासी के लिए नाली ना होने की वजह से बरसात में पानी घरों में भर जाता है जिससे असुविधा होती है। सीवर लाइन का पाइप चोक होने के कारण संक्रमण फैलाने का खतरा भी बना हुआ है,सफ़ाई ना होने की वजह से पूरा क्षेत्र जंगल का रूप ले चुका है।अधिशासी अधिकारी अभिशेक राठौर ने सर्वेंट क्वाटर परिसर की अव्यवस्था देख नाराजगी जताई और अकारियों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का निवारण कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये हैं।